नेशनल प्रिजन इनफोरमेशन पोर्टल
जेल में बंद बंदियों से मुलाकात
करने हेतु ऑनलाइन पोर्टल
भारत सरकार द्वारा जेल
में कैद बंदियों से उनके परिजनों को मुलाकात करने हेतु ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया
शुरू कर दी गई है.
इसके लिए आपको कुछ
स्टेप्स फॉलो करने होंगे-
1-
NPIP के पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करना होगा .
(NPIP का पंजीकरण लिंक इसी पेज पर नीचे दिया गया है, जिस पर क्लिक करके आप पंजीकरण
कर सकते हैं.)
NPIP के पंजीकरण लिंक पर क्लिक करने पर नीचे दिया गया पंजीकरण फॉर्म ओपन हो
जायेगा.
2-
जिसमें एक तरफ विजिटर डिटेलस वाले सेक्शन में विजिटर (मुलाकात करने वाले व्यक्ति) की जानकारी भरी जाएगी.
3-
दूसरी तरफ टू मीट वाले सेक्शन में जेल
में बंद कैदी (जिससे मुलाकात की जानी है) की जानकारी भरी जाएगी.
4-
पंजीकरण फॉर्म फिल करने के उपरांत कैप्चा कोड फिल करके सबमिट बटन पर क्लिक करना है.
सबमिट करने पर आपके द्वारा पंजीकरण फॉर्म में दिए गए मोबाइल नंबर पर पंजीकरण
नंबर का मैसेज आ जायेगा.
5-
सफलता पूर्वक पंजीकरण करने के उपरांत विजित स्टेटस पर क्लिक करना है.
(NPIP का विजित स्टेटस लिंक इसी पेज पर नीचे दिया गया है, जिस पर क्लिक करके आप
विजित स्टेटस पेज पर जा सकते हैं.)
महत्वपूर्ण लिंक |
पंजीकरण करने
के लिए यहाँ क्लिक कीजिये. |
विजित स्टेटस पर जाने
के लिए यहाँ क्लिक कीजिये. |